जालंधर: इलेक्शन कमिशन ने जालंधर उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए गैंगस्टर दिलजीत सिंह भाना की रिहाई रद्द करने के आदेश दिए हैं। गैंगस्टर भाना की रिहाई को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने इलेक्शन कमिशन को शिकायत दी थी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

इलेक्शन कमिशन ने निर्देश दिया है कि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए और प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर जालंधर वेस्ट उपचुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक दलजीत सिंह भाना की पैरोल रद्द कर दी जाए।

आपको बता दें कि गैंगस्टर भाना कई हत्याओं के मामले में जेल में बंद है। कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही उसे जमानत दी थी। जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस ने ऐतराज जताया था। भाजपा का कहना था कि भाना वोटर्स को धमका रहा है, जिस कारण दूसरी पार्टियों को नुकसान हो रहा ही है। इसी को लेकर भाजपा ने शिकायत दर्ज करवाई थी